अपने पैसे को कई गुणा multiply करना हो तो शेयर मार्केट सबसे अच्छी जगह है. अगर थोड़ी सावधानी और थोड़ा Research करके यदि निवेश किया जाए तो आपको लखपति – करोडपति बनने से कोई नहीं रोक सकता. स्टॉक मार्केट में investment ही वह जरिया, है जिसमें invest करके आप अपने पैसे पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), गोल्ड, बॉन्ड या म्यूचुअल फंड जैसे किसी भी इन्वेस्टमेंट से कई गुना ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं. लेकिन यदि लापरवाही के साथ बर्बाद कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाए तो नुकसान होना तय है. जिस तरह से देश निरंतर विकास कर रहा है, शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है. शेयर मार्किट में निवेश के लिए सबसे पहले आपके पास एक Demate Account होना जरुरी है. डीमैट अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले इन नीचे दिए गये डाक्यूमेंट्स की व्यवस्था कर लीजिये. यदि आप यह search कर रहें हैं कि शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं? |या फिर Share Market me invest kaise kare? तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं
credit: Angle One
खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- पैन कार्ड (अनिवार्य)
- पता प्रमाण (आधार, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आदि)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण (नवीनतम छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, अथवा नवीनतम आईटीआर कॉपी, अथवा तीन महीने की सैलरी स्लिप, अथवा फॉर्म नं 16 – इनमें से जो भी कोई एक उपलब्ध हो.)
- बैंक प्रूफ (cancelled चेक, पासबुक कॉपी या बैंक स्टेटमेंट के साथ दिखाई देने वाला बैंक अकाउंट नंबर, MICR और IFSC कोड)
- हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति (केवल online खाता खोलने के मामले में)
एक बार जब आप ब्रोकर के साथ खाता खोलते हैं, तो आपको एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म दिया जाएगा, आजकल मार्केट में Angel one, Zerodha और Upstox जैसी भरोसेमंद ब्रोकिंग ऐप्स आ चुकी हैं जिनकी मदद से आप अपना ONLINE डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं व ऑनलाइन शेयर खरीद और बेच सकते हैं।
सही स्टॉक ब्रोकर खोजें
स्टॉकब्रोकर दो प्रकार के होते हैं:
- Full Service ब्रोकर:
एक पूर्ण-सेवा ब्रोकर, जिसे पारंपरिक ब्रोकर के रूप में भी जाना जाता है. एक पूर्ण-सेवा ब्रोकर आपको व्यक्ति रूप सेवाएं प्रदान करता है. और इन्वेस्टमेंट के दौरान सही निवेश निर्णय लेने के लिए आपका मार्गदर्शन करता है। अगर आप बहुत ज्यादा ट्रेडिंग या निवेश करना चाहते हैं और आपको 24 घंटे बढ़िया कस्टमर सपोर्ट चाहिए तो आप पूर्ण-सेवा ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं जैसे― Sharekhan और मोतीलाल ओसवाल दोनों बेस्ट पूर्ण-सेवा ब्रोकर है.
- डिस्काउंट ब्रोकर:
जैसा कि नाम से पता चलता है, एक डिस्काउंट ब्रोकर रियायती या निश्चित दर पर सीमित सेवाएं अर्थात् सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रदान करता है। उदाहरण: ₹15 प्रति ऑर्डर।
डिस्काउंट ब्रोकर केवल एक प्लेटफार्म प्रदान करते हैं जिसके उपयोग से आप शेयर खरीद और बेच सकते हैं। वे कोई व्यक्तिगत सेवा या निवेश टिप्स आदि की पेशकश नहीं करते हैं।
डिस्काउंट ब्रोकर full service broker की तुलना में बहुत ही कम brokrage फीस चार्ज करते हैं। शेयर बाजार में पैसा निवेश करने के लिए सबसे ज्यादा लोग डिस्काउंट ब्रोकर के पास ही अपना demate अकाउंट खुलवाते हैं. किसी भी ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट खुलवाने से पहले उसके brokrage और charges जरूर चेक कर ले.
भारत में full सर्विस ब्रोकर टर्नओवर पर 0.3% से 0.5% के बीच शुल्क लेते हैं; दूसरी ओर, discount ब्रोकर प्रति ऑर्डर ₹15 का एक निश्चित ब्रोकरेज शुल्क लेते हैं।
आइए तुलना करें कि जब आप एक full सर्विस ब्रोकर और एक discount ब्रोकर के साथ ₹1 लाख के शेयर खरीदते हैं तो कितना Brokrage शुल्क लिया जाएगा।
पूर्ण-सेवा ब्रोकर & डिस्काउंट ब्रोकर में अंतर | पूर्ण-सेवा ब्रोकर | डिस्काउंट ब्रोकर |
ब्रोकरेज शुल्क | कारोबार पर 0.5% | ₹15 प्रति ऑर्डर |
₹ 1 लाख मूल्य के शेयरों पर कुल ब्रोकरेज | ₹ 500 (100000 x 0.5%) | ₹ 15 |
चौंक गए ना पूर्ण-सेवा ब्रोकर & डिस्काउंट ब्रोकर में भारी अंतर देख कर
आपका काम आसान करने के लिए मैं आपको बता देता हूं कि अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर रहे हैं तो आप angel one में फ्री में अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं. यह इंडिया का सबसे भरोसेमंद ब्रोकिंग एप है। इसमें account opening charge बिलकुल free है।
जानिए– angel one पर फ्री डिमैट अकाउंट कैसे खोलें– (Step by Step)
इस लिंक पर क्लिक करते ही आप angel one की एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे।
एप डाउनलोड करने के बाद आपको ‘Sign up’ बटन पर क्लिक करना है
Angle One में अपना डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्न चरणों से गुज़रना पड़ेगा.
चरण 1
साइन-अप फॉर्म पर अपनी जानकारी भरें
चरण 2
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी प्रविष्ट करें
अपना नाम, मोबाइल नंबर देकर साइन अप करें। और शहर.
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
चरण 3
केवाईसी विवरण दर्ज करें
ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा करें.
दस्तावेज़ अपलोड करें.
पूर्ण आईपीवी.
खाता खोलने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए फॉर्म पर ई-हस्ताक्षर करें।
चरण 4
निबंधित ईमेल आईडी पर डीमैट अकाउंट का विवरण पाएं
जैसे जैसे आप सारी Details भरते जाएंगे अगला Page खुलता जाएगा जिन पर बाकी चीजें Verify करने को बोला जाएगा जैसे आपको अपनी लाइव फोटो कैमरा से खींचकर वेरीफाई करना होगा, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर Verify करना होगा।
एक बार जब सभी चीजें verify हो जाती हैं तो 1-2 अंदर आपके ईमेल आईडी पर Login details और client ID भेज दिया जाएगा जिसकेे द्वारा आप Broking App में लॉगिन कर सकते हैं।
डिमैट अकाउंट खुलवाने के बाद आपको अपनी Login details की मदद से ब्रोकर ऐप में लॉग इन करना होगा।जब आप ब्रोकर ऐप में लॉगिन हो जाते हैं तो आपको अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना होगा जिसके द्वारा आप शेयर बाजार में पैसा निवेश कर पाएंगे. बैंक अकाउंट कोई भी हो सकता है saving account हो या फिर current account.
जो बैंक अकाउंट आपने डिमैट अकाउंट से जोड़ा है उस बैंक एकाउंट में वही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जिसके जरिए आप ने डिमैट खाता खोला है।
- अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसा ऐड करें
ऊपर दिए गए सभी चरण पूरा करने के बाद आपको अपने ब्रोकर ऐप में जाकर ‘Add fund‘ पर क्लिक करना है और वह अमाउंट डालना है जितना पैसा आप ऐड करना चाहते हैं। बैंक अकाउंट के अलावा आप नेट बैंकिंग और UPI की मदद से भी पैसा ऐड कर सकते हैं.
शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने का तरीका
एक बार पैसा ऐड हो जाने के बाद अब आप शेयर बाजार में निवेश करने के लिए तैयार हैं. आप जिस भी शेयर में invest करना चाहते हैं उसका नाम सर्च बॉक्स में टाइप करें और buy बटन पर क्लिक करके अपना पहला शेयर खरीद सकते हैं। अब आपको कौन सा शेयर खरीदना चाहिए, कौन सा शेयर नही खरीदना चाहिए, इसकी चर्चा अगली पोस्ट में करेंगे. धन्यवाद.
इसी प्रकार की अन्य ज्ञान से भरपूर जानकारी के लिए हमारे Whatsapp Channel को फॉलो करें. आपका दिन शुभ हो.
Very good article in easy language
Thanks