शेयर मार्केट क्या है? (पूरी जानकारी) | What is Share Market in Hindi?
यदि आप शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ हिंदी में सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं । इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी शेयर मार्केट से संबंधित बेसिक कॉन्सेप्ट तो क्लियर होगी ही होगी। बल्कि शेयर मार्केट से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जाएगा । जिनको शेयर मार्केट के बारे में बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है वह भी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में शेयर मार्केट को अच्छे से समझ जाएंगे । ऐसा नहीं है कि शेयर मार्केट के बारे में सिर्फ इसी वेबसाइट में बताया गया है । आपको लाखों वेबसाइट ऐसी मिल जाएगी, जो शेयर मार्केट के बारे में डिटेल से बताती हैं लेकिन जितनी आसान भाषा में शेयर मार्केट के बारे में यहां आपको बताया जाएगा वैसा आपको कहीं नहीं मिलेगा। तो चलिए शुरू करते हैं।
Share market kya hai, what is share market in hindi
शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहां पर भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनी के शेयर खरीदे या बेचे जाते हैं। शेयर खरीदना या बेचना को Trade करना कहते हैं। शेयर मार्केट के द्वारा एक आम आदमी भी निफ़्टी या सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में निवेश करके उस कंपनी का शेयर होल्डर या उस कंपनी के एक छोटे से हिस्से का मालिक बन जाता है। स्टॉक मार्केट में हजारों कंपनियां लिस्टेड होती है यह सभी कंपनियां अपने share आम जनता के खरीदने के लिए जारी करती है । यदि कोई व्यक्ति उन कंपनियों के शेयर खरीद लेता है व उस शेयर का प्राइस बढ़ जाता है तो उसे खरीदार व्यक्ति को प्रॉफिट होता है इस प्रकार यदि उस शेयर का प्राइस घट जाए तो खरीददार व्यक्ति को नुकसान होता है। Stock Market अधिकांश लोग इसलिए पैसे इन्वेस्ट करते हैं ताकि फ्यूचर में उनका पैसा कई गुना बढ़ सके और वह जल्दी से जल्दी अमीर बन सके, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। अनेक बार गलत कंपनी में पैसा लगा देने से व्यक्ति का पैसा बढ़ने की बजाय न केवल कम भी हो सकता है, बल्कि डूब भी सकता है। इसीलिए नए लोगों को सलाह दी जाती है कि वह ब्लू चिप कंपनियों में ही अपना पैसा लगाए। इन कंपनियों में पैसा धीरे-धीरे बढ़ता है और डूबने के चांस भी न के बराबर होते हैं। शेयर मार्केट की बहुत सारी terms है जिनको समझना जरूरी है, जैसे – SEBI, Demate Account, Sensex, Nifty, Fin Nifty, Equity, Commodity, Currency, derivatives, Bonus, PE, EBITA इत्यादि। अगर आप शेयर मार्केट में बिल्कुल नए है तो चलिए हम एक उदाहरण के द्वारा शेयर मार्केट को समझने का प्रयास करते हैं।
शेयर मार्केट कैसे काम करता है
मान लो आप कोई बिजनेस चला रहे हो और आप अपने बिजनेस का अपने एरिया के अलावा दूसरे एरिया या all इंडिया में विस्तार करना चाहते हो। आपको अपना business विस्तार करने के लिए कुल 10 करोड रुपए की आवश्यकता है । आप 10 करोड रुपए किसी से उधार नहीं लेना चाहते, न हीं बैंक से कर्ज लेना चाहते हो क्योंकि बैंक में ब्याज देना पड़ता है। मान लो यदि आपका प्लान फेल हो गया, तो बैंक का आपके ऊपर काफी कर्ज चढ़ जाएगा जो कि आप नहीं चाहते हैं। अब आपके पास धन जुटाने का एक तीसरा रास्ता और है, वो रास्ता है आम जनता (Retailers), बड़े बड़े घरेलु निवेशक (DI – Domeatic Investors) और विदेशी निवेशकों (FI – Foreign Investors) से धन जुटाना। इस सब के लिए आपको अपनी कम्पनी को शेयर मार्केट में लिस्टेड कराना जरुरी हो जाता है। स्टॉक मार्केट में दो प्रकार की Exchanges होती हैं BSE (Bombay stock exchange)और NSE National Stock exchange). BSE यानी Bombay Stock Exchange जिस पर 4000 से भी ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं. और NSE मतलब National Stock Exchange जिस पर 1500 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं। तो अपनी कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराने के लिए आपको सबसे पहले जाना होगा सेबी (SEBI) के पास। सेबी के पास आपको अपनी कंपनी की सभी डिटेल्स देनी पड़ती है और एक बार जब SEBI आपकी कंपनी को verify करके approval दे देती है. इसके बाद आप अपनी कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करवा सकते हैं। तो अब आप पहली बार अपनी कंपनी के शेयर बेचने जा रहे हैं और आपको 10 करोड़ रुपये की जरूरत है तो आप ₹100 के हिसाब से 10 लाख शेयर जारी करेंगे और इसी को बोला जाता है IPO यानी Initial Public Offering मतलब कि जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर जारी करती है और शेयर मार्केट पर लिस्ट होती है तो उसे ही IPO बोलते हैं. इसके बाद जब लोग आपकी कंपनी के शेयर्स को खरीदेंगे और जब सारे शेयर बिक जाएंगे तो आपको 10 करोड़ रुपये मिल जाएंगे अपने बैंक account में। अब मार्किट में अलग अलग ब्रोकर कंपनियों के द्वारा लोग इन शेयरों की खरीद बिकवाली करते रहेंगे और शेयर का प्राइस उपर नीचे होता रहेगा. जिस कंपनी के शेयर की मार्किट में डिमांड ज्यादा होती है, उसकी खरीद भी ज्यादा होती है, उसका प्राइस तेजी से बढता है. लेकिन शेयर मार्केट को समझना इतना आसान नहीं है इसमें बहुत सारी Basic Terms आपको पता होनी चाहिए जैसे: SEBI यानी Security and Exchange board of India जिसका बहुत बड़ा रोल होता है.
शेयर क्या होता है? What is Share in Hindi
शेयर का मतलब होता है किसी कंपनी में हिस्सेदारी। अगर आपने किसी कंपनी का शेयर खरीदा है तो इसका मतलब है कि आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के छोटे से मालिक आप भी हैं। मान लो किसी कंपनी के कुल शेयर 100 हैं और उनमें से 10 शेयर आपके पास हैं तो आप उस कंपनी की 10% इक्विटी के मालिक कहलाएंगे। ठीक इसी प्रकार से किसी भी कंपनी के शेयर होल्डर उसके अलग-अलग प्रतिशत के मालिक होते हैं। अगर कंपनी लाभ कमाती है तो आपका भी profit होता है और अगर कंपनी का नुकसान (loss) होता है तो आपका भी नुकसान हो जाता है। इसीलिए हमेशा कोशिश यह रहनी चाहिए कि अच्छी कम्पनी के शेयर ही खरीदने की कोशिश की जानी चाहिए. यह तो कोई नही बता सकता कि कोई कंपनी भविष्य में प्रॉफिट में रहेगी या loss में. लेकिन किसी कंपनी के फंडामेंटल्स चेक करके हम किसी भी कंपनी के भविष्य के बारे में कुछ अनुमान लगा सकते हैं.
शेयर कैसे खरीदे :
आज के समय में आप किसी की कंपनी के शेयर को घर बैठे ब्रोकर के द्वारा ऑनलाइन खरीद या बेच सकते हैं। ब्रोकर कुछ वेबसाइट या apps होते हैं जो आपको शेयर्स को खरीदने और बेचने की सुविधा देते है । इंडिया में बहुत सारे ब्रोकर हैं जैसे: Zerodha, Upstox, Angel broking, Sherekhan आदि। इन ब्रोकर्स की apps या वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट खोल कर आप किसी भी शेयर को खरीद और बेच सकते हैं।
किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए आपको 3 चीजों की जरूरत पड़ती है-
1.Saving Account या Bank account:
आपके पास भारत के किसी भी बैंक में saving अकाउंट होना चाहिए। जिससे आप पेमेंट करोगे शेयर को खरीदने के लिए।
- Demat Account:
आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आपको उस कंपनी में हिस्सेदारी या equity मिलती है लेकिन उसके लिए आपके पास कोई proof होना चाहिए. इसीलिए आपके पास demat अकाउंट होना चाहिए जिसमें जो शेयर खरीदा है वह डिजिटल फॉर्म में प्रूफ के तौर पर आपके डीमैट अकाउंट में स्टोर हो जाता है। और जब आप उसे बेचते हो तो वहाँ से वापस कंपनी के पास चला जाता है। लगभग सभी ब्रोकर जहां पर आप ट्रेडिंग अकाउंट खोलते हो वह आपका फ्री में डिमैट अकाउंट भी खोल देते हैं।
- Trading Account:
इंडिया में जो Stock Exchanges हैं जैसे: BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) ये Direct किसी कंपनी का शेयर नहीं खरीदते बेचते हैं, इसके लिए कुछ डिस्काउंट ब्रोकर कंपनियां हैं जैसे: Angel Broking, Zerodha आदि। जिन पर जाकर ही हम किसी भी शेयर को Trade करते हैं मतलब खरीदते और बेचते हैं और इन्हीं ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर हमारा जो अकाउंट खुलता है (जिसमें आप शेयर को Buy या Sell करते हैं) उसे ही ट्रेडिंग अकाउंट या ब्रोकर अकाउंट कहते हैं।
शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको किसी ब्रोकर (Upstox, Angel Broking, Zerodha आदि) की मदद से अपना Demat Account खुलवाना होगा फिर अपने बैंक अकाउंट को Demat Account से लिंक करना होगा और अपने बैंक अकाउंट में कुछ Fund मतलब पैसा ऐड करना होगा। इसके बाद जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट से निकल कर ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से उस कंपनी के पास चला जाता है और शेयर आपके डिमैट अकाउंट में डिजिटल proof के रूप में सेव हो जाता है। और जब आप उस शेयर को बेचते हैं तो वह वापस आपके डिमैट अकाउंट से निकलकर कंपनी के पास चला जाता है और पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके
स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट से हम कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसमें से कुछ तरीके नीचे दिए गए हैं:
- शेयर बाजार में शेयर खरीदकर और बेचकर
शेयर बाजार में ज्यादातर निवेशक इसी तरीके से पैसा कमाते हैं मतलब शेयर को कम दाम में खरीदना और अधिकतम में बेच देना. शेयर प्राइस में बढ़ोतरी ही आपका प्रॉफिट होता है। हम सभी जानते हैं शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी उछाल आती रहती हैं. शेयर बाजार में गिरावट शेयरों को खरीदने का सबसे अच्छा मौका होता है क्योंकि इस समय फंडामेंटल मजबूत कंपनियों के शेयर भी सस्ती कीमत पर मिल जाते हैं. आपको याद होगा 2020 के कोरोना काल के समय लगभग सभी अच्छी कंपनियों के शेयर 50% discount पर मिल रहे थे. वैसा मौका दुबारा आना तो मुश्किल है लेकिन जब भी गिरावट आये, अच्छी कंपनियों के शेयर अवश्य खरीदने चाहिए. अगर आप मार्केट में गिरावट के समय सेंसेक्स या निफ्टी 50 वाली मजबूत कंपनियों में पैसा लगाते हैं तो कुछ समय बाद जब मार्केट रिकवर करेगा तो आपको अच्छा प्रॉफिट होगा।
लेकिन ध्यान रहे अधिक मुनाफा कमाने के लिए शेयर को उसकी इंटरिंसिक वैल्यू से कम कीमत पर ही खरीदें। ऐसा करने से भविष्य में आपके पैसे पर जबरदस्त बढ़ोतरी मिलने की उम्मीद होती है।
- इंट्राडे ट्रेडिंग करके प्रॉफिट कमाए
Intraday ट्रेडिंग नये लोगों के लिए नहीं है. शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए आप इंट्राडे ट्रेडिंग भी की जाती है. इंट्राडे ट्रेडिंग का मतलब होता है सिर्फ उसी दिन खरीदना और बेचना. लेकिन ध्यान रहे इंट्राडे ट्रेडिंग में रिस्क भी ज्यादा होता है क्योंकि शेयर का प्राइस उसी दिन नहीं बढ़ा तो आपको नुकसान भी हो सकता है। बेहतर होगा कि इंट्राडे ट्रेडिंग को पहले अच्छे से सीख लें उसके बाद ही इससे पैसे कमाने की सोचें। इंट्राडे ट्रेडिंग की खास बात यह है कि इसमें आपको मार्जिन जिसको leaverage भी कहते है मिलता है मतलब आपके पास जितना पैसा है उससे कई गुना ज्यादा के शेयर आप खरीद सकते हैं।
मान लीजिए– आपके पास 10000 रुपये हैं तो इंट्राडे ट्रेडिंग में आप मार्जिन के जरिए 50000 रुपये तक के शेयर भी खरीद सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आपको रिस्क भी उतना ही ज्यादा लेना पड़ेगा इसीलिए अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग को अच्छी तरह से समझते हैं तो ही इसमें पैसा लगाएं।
- ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसा कमाए
High Risk – High Profit के मामले Option Trading से ऊपर कुछ नही है. Intraday Trading तो इसके सामने कुछ भी नहीं है. इसमें कुछ ही मिनटों में कुछ हज़ार रूपये लाख तक बन जाते है, लेकिन यदि आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की बिल्कुल भी नॉलेज नहीं है तो आपका लाखों रुपए कुछ ही मिनटों में जीरो भी हो सकता है. ऑप्शन ट्रेडिंग में आप बहुत कम पैसों में बहुत ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं। इसमें आपको call और put ऑप्शन buy करने पड़ते हैं। अगर आपको लगता है कि मार्केट ऊपर जाएगा तो आपको call option खरीदने पर प्रॉफिट होगा और अगर मार्केट नीचे जाएगा तो put option खरीदने पर प्रॉफिट होगा। अधिकतर लोग निफ्टी और बैंकनिफ्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं जिसमें आपको लॉट साइज के हिसाब से शेयर खरीदना पड़ता है।
- टेक्निकल एनालिसिस सीखकर
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसा कमाना है तो आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखना जरुरी हो जाता है. अगर आपको technical anlysis करना आता है तो आप शेयर बाजार से अच्छी कमाई कर सकते हैं। Technical analysis में आपको चार्ट को पढ़ना और समझना होता है।
इसके अलावा price action, sport and resistance, moving average , indicater, candlestick pattern आदि भी टेक्निकल एनालिसिस के अंदर ही आते हैं। अगर आप शेयर बाजार में चार्ट का अच्छे से एनालिसिस करना सीख जाते हैं तो पैसा बनाने की आप को कोई नहीं रोक सकता। शेयर बाजार में चार्ट पढ़कर और सीखकर आप कम समय में ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
- मार्केट वोलैटिलिटी (उतार चढाव) के द्वारा पैसे कमाए
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो होता ही रहता है लेकिन अनुभवी लोग इसी उतार-चढ़ाव के द्वारा मोटा पैसा कमाते हैं। जब मार्केट क्रैश होता है तो समझदार निवेशक बड़ा पैसा निवेश करके बैठ जाते हैं और मार्केट रिकवर होने पर उन्हें बड़ा मुनाफा होता है।
इसी प्रकार आप भी शेयर बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव का फायदा ले सकते हैं। अगर आप एक स्विंग ट्रेडर हैं तो मार्केट में वोलैटिलिटी जितनी ज्यादा होगी आपको उतना ही अधिक फायदा होगा।
6.भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों में निवेश करके
आप भविष्य में बढ़ने वाले सेक्टर में पैसा लगाकर शेयर बाजार से अच्छी कमाई कर सकते हैं। उदाहरण के लिए– आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल और रिन्यूएबल एनर्जी की डिमांड बढ़ने वाली है तो आप टाटा मोटर्स और टाटा पावर जैसी कंपनियों में पैसा लगा सकते हैं क्योंकि यह कंपनियां भविष्य के लिए काम कर रही हैं।
- कम कीमत वाली कंपनियों के शेयर खरीदें
शेयर बाजार में कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो हमेशा में बहुत बड़ा बनने का दम रखते हैं मतलब अभी उनका बिजनेस बहुत छोटा है लेकिन आने वाले समय में बहुत तेजी से बढ़ने वाला है। ऐसी कंपनियों के शेयर शुरुआती समय में बहुत कम कीमत पर मिलते हैं इसीलिए अगर आप शुरुआती समय में ऐसे किसी मजबूत फंडामेंटल को पहचान लेते हैं तो भविष्य में आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे।
शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको उस समय कंपनियों में पैसा लगाना होता है जब उनका मार्केट कद बहुत छोटा होता है. जैसे राकेश झुनझुनवाला ने भी टाइटन कंपनी में उस समय पैसा लगाया था जब वह स्टॉक बहुत छोटा था. अगर आप भी शेयर बाजार से अमीर बनना चाहते हैं तो आपको भी इसी तरह भविष्य में बढ़ने वाले फंडामेंटल मजबूत कंपनियों की तलाश करना होगा।
- बाजार में बड़ा पैसा इन्वेस्ट करें
जितने भी लोग शेयर मार्केट में सफल हुए हैं इसका कारण है कि उनका कैपिटल बहुत बड़ा हो चुका है। उदाहरण के लिए अगर आप शेयर बाजार में केवल 1000 रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो अगर आपका पैसा 10 गुना भी हो गया तो भी अधिक से अधिक आपको 10000 रुपये ही मिलेंगे।
जबकि अगर आपने 1 लाख रुपये लगाए होते तो वह 10 लाख बन जाते और अगर 10 लाख लगाए होते तो वह 1 करोड़ रुपये बन जाते। इसलिए अगर आपको शेयर बाजार से करोड़पति बनना है तो बड़ा पैसा इन्वेस्ट करना होगा। यदि आप एक साथ मोटी रकम इन्वेस्ट नहीं कर सकते तो आप अपनी कमाई के हिसाब हर महीने किसी मजबूत कम्पनी एक या दो शेयर नियमित रूप खरीद कर लॉन्ग टर्म में बहुत बड़ी रकम के मालिक बन सकते हो.
- लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करके
शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग सबसे लोकप्रिय तरीका है। दुनिया के जितने भी सफल इन्वेस्टर हुए हैं उन सभी ने लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करके ही पैसा कमाया है चाहे वह दुनिया के सबसे अमीर इन्वेस्टर Warren buffet हों, या राकेश झुनझुनवाला हों या फिर विजय केडिया. इन सभी लोगों ने शेयर बाजार में Long term investing के जरिए ही पैसा कमाना है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करने के लिए आपको जल्दी शुरुआत करनी पड़ती है क्योंकि इसमें आपका पैसा compounding के जरिए बढ़ता है. Warren buffet की भी 80% वेल्थ 50 साल की उम्र के बाद बढ़ी है जबकि उन्होंने इन्वेस्टिंग की शुरुआत 12 साल की उम्र में ही कर दी थी। इसलिए जितना जल्दी हो सके शेयर बाजार को अधिक से अधिक सीखकर इन्वेस्टिंग की शुरुआत कर दीजिए।
- शेयर मार्केट में SIP के जरिए पैसा कमाए
शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए SIP सबसे बढ़िया ऑप्शन है। SIP का मतलब होता है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. इसमें आपको हर हफ्ते या हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करना होता है जिसका फायदा आपको Long term में मिलता है।
आप निफ्टी index fund में भी SIP करना करना शुरू हैं या फिर कई सारे अच्छे म्यूचुअल फंड हैं जिनमें एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपका रिस्क बिल्कुल ना के बराबर होता है जबकि रिटर्न बहुत अच्छे मिलते हैं।
आप चाहे तो किसी एक particular स्टॉक में भी SIP कर सकते हैं। SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपका पैसा नियमित रूप से शेयर बाजार में इन्वेस्ट होता है मतलब जब मार्केट बहुत नीचे होता है तब भी आपका पैसा इन्वेस्ट होता है और जब मार्केट ऊपर होता है तब भी आपका पैसा इन्वेस्ट होता है इस प्रकार लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग की जरिया आपका जबरदस्त रिटर्न मिलते हैं।
स्टॉक मार्केट में किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए-
किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें।
प्रॉफिट और लॉस की History देखकर
उस कंपनी के पिछले कुछ सालों के प्रॉफिट और लॉस की History देख लें। यदि कंपनी पिछले कुछ सालों से प्रॉफिट में तो कंपनी के लिए यह एक postive बात है
Assets और Liabilities चेक करें
उस कम्पनी के Assets (सम्पति) और Liabilities (देनदारी) को अच्छे से देख लें। यदि कंपनी देनदारी उसकी उसकी सम्पति से ज्यदा है तो ऐसी कंपनी में भूल कर भी निवेश नहीं करना चाहिए.
इसके अलावा उस कंपनी के Cash Flow statement के बारे में पता लगा ले।
साथ ही कंपनी की बैलेंस शीट (Balance Sheet) अच्छे से पढ़ लें।
इसके अलावा कुछ वेबसाइट हैं जैसे:Screener.in, Economic Times, NDTV Business इनसे लगातार अपडेट रहें। इन पर आने वाली शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज़ देखें।
जैसे-जैसे आपकी शेयर मार्केट की knowledge और एक्सपीरियंस बढ़ता चला जाएगा वैसे-वैसे आप अच्छे से अच्छे प्रॉफिटेबल शेयर को खरीद पाएंगे।
Share market basic details in hindi: शेयर मार्केट में बहुत सारे Scams भी होते हैं तो जो लोग यहाँ पर अपना पैसा गवा देते हैं या कंगाल हो जाते हैं उसका सबसे बड़ा कारण होता है knowledge और एक्सपीरियंस की कमी। अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके अंदर पेशेंस होना चाहिए नहीं तो आप यहां पर आप अपने काफी पैसे का नुकसान सकते हैं।
अगर आप शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपने हर्षद मेहता scam case और केतन पारेख scam के बारे में तो जरूर सुना होगा। कुछ सालों पहले पहले ही हर्षद मेहता scam पर एक वेब सीरीज “Scam 1992” आई थी जो कि काफी ज्यादा पॉपुलर हुई। इस वेब सीरीज को देखने के बाद जो लोग शेयर मार्केट की basic information भी नहीं थी वो भी जानने लग गए।
इसी प्रकार की अन्य ज्ञान से भरपूर जानकारी के लिए हमारे Whatsapp Channel को फॉलो करें. आपका दिन शुभ हो.
मेरा suggestion है कि आप शेयर बाजार (Stock Market) में invest करने से पहले इसके बारे में अच्छे से सीख लें कि आखिर शेयर मार्केट कैसे काम करता है, इसके अलावा शेयर मार्केट के विषय में पूरी जानकारी और अनुभव हासिल कर लें इसके बाद ही इंडियन शेयर मार्केट में कदम रखें।